Monday 6 January 2014

बचपन और जवानी

0 comments
बचपन और जवानी 

बचपन में उम्र की सीढियां चढ़कर
जब जवानी की दहलीज पर पहुंचा
तो देखा कामयाबी
दुनियादारी,रिश्तों का मायाजाल
जिंदगी की जद्दोजहद
मेरा इंतजार कर रहे थे, 
फिर मुझे याद  आया अपना बचपन,
कितना नादान था बचपन हमारा
ना मन में कुछ पाने की तमन्ना थी
ना कुछ खोने का डर,
वैसे भी बचपन में खोने के लिए होता क्या है
उम्र के सिवा,
ना रात को सोने की जल्दी थी
ना अलसुबह उठने का दबाव,
बहुत मुश्किल है भूत और वर्त्तमान के फासले को मिटाना,
अभी कामयाबी के पीछे भागता हूँ 
बचपन में तितलियों के पीछे भागता था,
जेब में पैसे नहीं फिर भी उमंगों का सागर था,
बचपन में बहुत से हाथ बढ़ते थे गिरने पर उठाने वाले
अब तो उठाने वाले हाथों के दर्शन विरले ही होते हैं
हर तरफ गिराने वाले हाथ ही नजर आते हैं,
सपने तो अब भी देखता हूँ 
पर उनमें तितलियाँ नहीं होती,
क्या कोई लौटाएगा मेरा बचपन,
मैं भी कितना अल्पज्ञ हूँ
जो वर्त्तमान को भूत में बदलने का सपना देख रहा,
अब तो बचपन की यादों को लेकर ही खुदा के पास जाना है
एक नए बचपन की उम्मीद लेकर। 

No comments:

Post a Comment