Saturday 3 August 2013

राज्य और राजनीति

1 comments
जैसी की उम्मीद थी,कांग्रेस ने बिना अपनी राजनीति बदले देश के भौगोलिक नक्शे को आखिरकार विस्तार देने की रुपरेखा तैयार कर ही दी | तेलंगाना वासियों के अपार कष्ट के आगे कांग्रेस के नीति निर्धारक मोम की तरह पिघल गए | कभी निजामों की शानोशौकत का गवाह हैदराबाद ,तेलंगाना और आंध्र के बीच दस साल तक एक बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा | इस फैसले के बाद असम में नए राज्य के मांग के लिए भड़की हिंसा ने भविष्य के संकेत दे दिए हैं | 

1 comment:

  1. राज्य डिवाइडिंग समाधान ही नहीं है.

    बिजली और अन्य प्राकृतिक संसाधनों का विभाजन
    नदियों का विभाजन
    आम आदमी क्या चाहता है.

    हैदराबाद के बारे में यह निर्णय स्पष्ट नहीं है. कई चीजें अभी भी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. इस फैसले से खुश नहीं है एक आम आदमी के रूप में हम.

    Telangana derived from word Trilinga, as in Trilinga Desa, "the country of the three lingas".

    Telangana is according Congress to make sure how they are gonna win in Andhra and Telanga in next election.

    ReplyDelete